Indian railway most profitable train’s यह है भारत की सबसे अमीर ट्रेन हर साल करती है Rs 176066339 की कमाई टॉप 5 में लिस्ट है। शताब्दी ना वन्दे भारत का नाम
Indian railway most profitable train’s दुनिया का चौथा सबसे विशाल रेल नेटवर्क भारत में है रोजाना 2 करोड़ से ज्यादा लोग भारतीय रेलों में सफर करते हैं भारत में रोजाना 13452 से ज्यादा गाड़ियां पुत्री पर दौड़ती है राजधानी शताब्दी दुरंतो वंदे भारत जैसी सुपरफास्ट ट्रेनों के अलावा मेल एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन भी रेलवे ट्रैक पर दौड़ती है क्योंकि भारत में ट्रेन आम पब्लिक की सवारी है इसलिए ट्रेनों में सीटों की भारी डिमांड होती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि कौन सी ट्रेन सबसे ज्यादा कमाई करती है यानी रेलवे की कौन सी ट्रेन उसके लिए धनलक्ष्मी है।
Indian railway most profitable train’s
रेलवे की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ट्रेनों में ना तो वंदे भारत एक्सप्रेस का नाम शामिल है ना ही शताब्दी ट्रेन का भले ही बंदे भारत एक्सप्रेस की शान में सीधे बढ़ जा रहा है लेकिन बता दे की कमाई के मामले में यह राजधानी ट्रेनों के सामने कहीं नहीं दिखती है उत्तर रेलवे की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ट्रेन वंदे भारत नहीं बल्कि राजधानी एक्सप्रेस है कमाई के मामले में बेंगलुरु राजधानी एक्सप्रेस सबसे ऊपर है ट्रेन संख्या 22692 बेंगलुरु राजधानी एक्सप्रेस हजरत निजामुद्दीन से बेंगलुरु तक का सफर करती है साल 2023 – 24 में इस ट्रेन ने कुल 509510 लोगों ने सफर किया था इस रेलवे की झोली में करीब 176066339 रुपए आए थे।
रेलवे की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ट्रेन
रेलवे की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ट्रेनों में दूसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता को राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली से जोड़ने वाली सियालदह राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12314 राजधानी एक्सप्रेस ने साल 2022-23 में 509164 लोगों को मंजिल तक पहुंचा जिससे इस ट्रेन की कमाई 1288169274 रुपए पर पहुंच गई है।
रेलवे की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ट्रेन
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर डिब्रूगढ़ राजधानी है नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ के बीच चलने वाली ट्रेन में पिछले साल 474605 यात्रियों को मंजिल तक पहुंचा था इस रेलवे को कल 1262909697 रुपए की कमाई हुई थी।
Hyundai ioniq 7 price in India and launch date : डिजाइन इंजन एंड फीचर्स