रोजगार मेले में दृष्टि कंप्यूटर और पालडोंगरी आई टी आई के विद्यार्थियों ने लिया भाग.. Drishti computer lanji
स्वदेशी मेला
बालाघाट में 2 दिसंबर से स्वदेशी मेला का आयोजन किया जा रहा है जो कि 10 दिसंबर तक संचालित होगा इसी मेले में रोजगार मेले का भी आयोजन विभित्र कंपनियों के द्वारा किया गया
जिसमे जिले के लगभग 4000 विद्यार्थी युवा साथी पंहुचे थे। 3 दिसंबर को इसी स्वदेशी एवं रोजगार मेले में मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शिरकत की तथा रोजगार मेले में आये विद्यार्थीयो से रूबरू होकर कुछ बेरोजगार युवा साथियों को नियुक्त पत्र भी प्रदान किया। इस मेले में लांजी नगर में संचालित कम्प्यूटर शिक्षा में अग्रणी संस्था दृष्टि कम्प्यूटर लांजी से सैकड़ो छात्र छात्राऐं तथा पालडोंगरी आईटी आई से भी छात्र छात्राऐं रोजगार मेले में पंहुचे जिनके लिये शासन के द्वारा बस सहित नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई।
इन नोडल अधिकारी सहित दृष्टि कम्प्यूटर लांजी Drishti computer lanji के शैक्षणिक स्टाफ के दिशा निर्देश पर सभी विद्यार्थी रोजगार मेले में पंहुचे। इस संबंध में दृष्टि कम्प्यूटर के संचालक सचिन चावड़ा भी उपस्थित रहे जिनके द्वारा मुख्य मंत्री डॉ मोहन यादव का स्वागत वंदन भी किया गया। आयोजित रोजगार मेले एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में सैकड़ो विद्यार्थी पंहुचे थे जिनके मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के हस्ते अलग अलग कंपनियों के द्वारा चयनित कुछ विद्यार्थीयों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। लगभग 30 कंपनियों ने आवेदकों के द्वारा दी गई जानकारी को एकत्रित किया एवं रोजगार देने हेतु कुछ दिनों में आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण कर चयनित आवेदकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाने हेतु अपनी हामी भरी।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 के अंतर्गत विभिन्न राज्यों में चयनित एजेंसी के द्वारा भिन्न भिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण प्रदान कर एवं परीक्षा कराकर प्रमाण पत्र प्रदान किए जाते है। लगभग 250 विद्यार्थी जिन्होंने पारंपरिक हाथ की कढ़ाई (ट्रेडिशनल हैण्ड एम्ब्रायडरी) का प्रशिक्षण प्राप्त किया था उन्हें इसी मंच पर प्रमाण पत्र वितरित किए गए। सत्र जुलाई 2023 में प्रवेशित
पीजीडीसीए एवं डीसीए में अध्ययनरत विद्यार्थियो में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली दो विद्यार्थी कु. स्वाति बागड़े एवं रानी धनवले को संस्था की ओर से एन्ड्रॉयड स्मार्ट मोबाईल फोन पूर्व विधायक रमेश भटेरे जी एवं भाजपा नेत्री सामाजिक कार्यकर्ता मौसम बिसेन हरिनखेड़े के हस्ते प्रदान किया गया। इनके द्वारा विद्यार्थीयों को बधाई प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस संबध दृष्टि कम्प्यूटर के संचालक सचिन चावड़ा ने कहा कि स्वदेशी मेले के समस्त वरिष्ठजनों एवं युवाओं की मेहनत के कारण ही मेला इतना सुंदर प्रतीत हो रहा है। बालाघाट में प्रथम बार स्वदेशी मेला आयोजित किया गया है इसके पीछे एक संदेश भी है इनके बनाएं स्लोगन में कहा जाता है जब भी बाजार जायेंगे स्वदेशी लायेंगे।
माल ये कहना भी बहुत ही सार्थक है। जब देशी वस्तुओं का निर्माण देशी कंपनी करेगी और इसे देश के नागरिक खरीदेंगे तो पैसा देश में रहेगा विदेश नहीं जायेगा। जिससे देश की आर्थिक स्थिति में इजाफा होगा। आपने यह भी कहा कि ऐसी कोई भी पहल जो नागरिकों एवं विद्यार्थियो के हित में हो हमारी संस्था उसमें बढ़ चढकर हिस्सा लेती आई है और लेती रहेगी भी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के डायरेक्टर सचिन चावड़ा, शिक्षक दिगंबर सहारे, चंद्रकिशोर कुतरीये, शिक्षिका आस्था श्रीवास्तव, शिक्षिका अंजली डोंगरे, सहायक हर्षाली नागदेवे, फिरदोस अली, संजय बैठवार, कुमेंद्र कावरे आदि ने अपना सराहनीय योगदान दिया ।