Maruti Swift CNG हुई लांच मिलेगी 32 से ज्यादा माइलेज कीमत 8.19 लख रुपए से शुरू

Maruti Swift CNG हुई लांच मिलेगी 32 से ज्यादा माइलेज कीमत 8.19 लख रुपए से शुरू

Maruti Swift CNG देश की प्रमुख वाहन निर्माता मारुति सुजुकी की ओर से हैचबैक कर स्विफ्ट को सीएनजी के साथ लांच कर दिया गया है कंपनी की ओर से इसमें नया ज सीरीज इंजन दिया गया है और सीएनजी के साथ इसकी माइलेज भी बढ़ गई है इससे किसी कीमत पर खरीदा जा सकता है किस तरह की फीचर इसमें दिए जाएंगे लिए जानते हैं।

भारत में सबसे ज्यादा कर एमपीवी और एसयूवी की बिक्री करने वाली मारुति की ओर से मारुति सुजुकी को सीएनजी के साथ लांच कर दिया गया है कंपनी की ओर से इसमें किस तरह के बदलाव किए गए हैं किस तरह के फीचर्स को दिया गया है और इसे किसी कीमत पर लॉन्च किया गया है हम आपको इसकी खबर बता रहे हैं।

लॉन्च हुई मारुति स्विफ्ट सीएनजी

मारुति स्विफ्ट सीएनजी को भारतीय बाजार में 12 सितंबर 2024 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है कंपनी की ओर से इसकी नई जनरेशन को नए पेट्रोल इंजन के साथ 9 में 2024 को ही लाया गया था करीब चार महीने बाद ही इसके सीएनजी वर्जन को भी लाया गया है।

Maruti Swift CNG कितना दमदार इंजन है

Maruti Swift CNG मारुति की और स्विफ्ट सीएनजी में नया ज सीरीज इंजन ही दिया है लेकिन पेट्रोल के मुकाबले इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं जिसके बाद 1.2 लीटर की क्षमता को इंजन से सीएनजी मोड में 69. 75 ps की पावर aur 101.8 Newton meter ka tark milega इसके साथ पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन को दिया गया है। मारुति स्विफ्ट सीएनजी में कंपनी की ओर से वही फीचर्स को दिए गए हैं जिनको पेट्रोल वर्जन में दिया जाता है इसमें एबीएस एसपी प्लस स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयर बैग, हिल होल्ड एसिस्ट ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल रेयर एसी वेंट वायरलेस चार्जर 60.40 स्प्लिट सीट्स 7 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम सुजुकी कनेक्ट जैसे फीचर्स को दिया गया है।

Maruti Swift CNG कितनी है कीमत

कंपनी की ओर से स्विफ्ट सीएनजी को भारतीय बाजार में कई वेरिएंट में लॉन्च किया गया है इसमें VXI VXI 0 aur ZXi वेरिएंट शामिल है इसके बेस वेरिएंट वीएक्सआई की एक्स शोरूम कीमत 819500 रखी गई है और इसके टॉप वैरियंट की एक्सेस शोरूम कीमत 919500 ते की गई है।

बाजार में मारुति स्विफ्ट सीएनजी का सीधा मुकाबला Hyundai grand Nios CNG Tata tiago CNG और अपनी ही कंपनी की प्रीमियम हैचबैक Maruti Baleno CNG जैसी कारों के साथ होता है।

Author

  • Kumendra Kawre Biography in Hindi - कुमेंद्र कावरे का जीवन परिचय

    Hello 👋 दोस्तों मेरा नाम कुमेंद्र कावरे है, मैं मध्य प्रदेश राज्य में रहता हूं मेरी पढ़ाई की बात करें तो मैंने बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन का कोर्स किया है मुझे टेक्नोलॉजी और फाइनेंस कैटेगरी में लिखना पसंद है इस वेबसाइट के माध्यम से मैं आप लोगों को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और फाइनेंस से रिलेटेड ब्लॉग पोस्ट रेगुलर अपडेट करता रहता हूं।

    View all posts

Leave a Comment